Table of Contents
जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021
जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा की नई तिथि एक बार फिर से घोषित कर दी गई है। इससे पहले यह परीक्षा दो बार तिथि घोषित हो जाने के बाद रद्द कर दी गई थी। अब यह प्रवेश परीक्षा 11 अगस्त 2021 को आयोजित की जाएगी।
दरअसल नवोदय विद्यालय समिति की कक्षा 6 में प्रवेश लेने हेतु ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा की तिथि पहले 16 मई 2021 और उसके बाद 19 जून 2021 को निर्धारित की गई थी। परंतु देश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए उस वक़्त परीक्षा रद्द कर दी गई थी। अब एक बार फिर से परीक्षा की नई तिथि घोषित की गई है।
इस परीक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्रालय द्वारा किए गए ट्वीट में कहा गया है कि देश के सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा 11 अगस्त 2021 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का आयोजन सरकार द्वारा COVID-19 के लिए निर्धारित सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए किया जाएगा।
कैसा होता है JNVS प्रवेश परीक्षा का स्वरूप: जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021
नवोदय विद्यालय में प्रवेश जवाहर नवोदय विद्यालय समिति चयन परीक्षा (JNVST) (जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021) के द्वारा लिया जाता है। इस चयन परीक्षा को पास करने वाले विद्यार्थियों को ही इस विद्यालय में प्रवेश मिल पाता है।
इस परीक्षा का आयोजन हिंदी,अंग्रेजी तथा हर राज्य के क्षेत्रीय भाषा में किया जाता है। 2 घंटे की अवधि वाले इस परीक्षा में 100 अंकों के कुल 80 प्रश्न छात्रों को हल करने होते हैं। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होते हैं।
इस वर्ष इस जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 में भाग लेने के लिए 2 लाख से भी ज्यादा छात्रों ने आवेदन किए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों एवं शिक्षकों को COVID 19 के लिए जारी सभी गाइडलाइन्स का अनुसरण करना होगा। साथ ही सोशल डिस्टनसिंग का पूरा पूरा ध्यान रखना होगा।
इस परीक्षा संबंधी सभी जानकारियां नवोदय विद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट नवोदय पर उपलब्ध है। साथ ही परीक्षा का प्रवेश पत्र भी इसके वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। जिन भी छात्रों ने इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है वो इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाऊनलोड कर सकते हैं।
शुरू हो गई है दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया, जानिए कैसे करें आवेदन?