CUET Exam परीक्षा के समय ध्यान रखें ये 5 सिद्धांत
CUET Exam Date 2022 Released, Download Link for CUET 2022 Admit Card : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UG कोर्सों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। यह एक Common University Entrance Exam है, जिसके आधार पर स्टूडेंट्स देश के विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन ले पाएंगे। इस बार सीयूईटी UG Exam के लिए 14 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने फॉर्म भरा है। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आगे हमनेआपके लिए CUET Exam Date 2022 तथा इस परीक्षा से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकरियां दी है जिसे जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।
● CUET Exam Date 2022 Released, Top-5 Tips for Best Preparation – अंतिम दिनों में ऐसे करें सीयूईटीपरीक्षा 2022 की तैयारी
CUET Exam Date 2022 घोषित होते परीक्षार्थियों की टेंशन बढ़ गई है। किसी भी Exam के लिए अंतिम दिनों की तैयारी काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है। इस दौरान आप कुछ छोटी–छोटी बातों को ध्यान में रखकर अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं और अच्छे कॉलेज/यूनिवर्सिटी में पढ़ने का सपना पूरा कर सकते हैं।
1. सोशल मीडिया से बनाएं दूरी –
अगर आप भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ समय के लिए इनसे दूरी बना लें। ये एप्प समय की बर्बादी और विचलन (Distraction) का सबसे बड़ा माध्यम है। परीक्षा के अंतिम समय की तैयारी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। यहाँ एक छोटी–सी गलती भी आपको एडमिशन की दौड़ से बाहर कर सकती है।
2. टाइम–टेबल बनाकर करें पढ़ाई –
रोज न्यूनतम 7-8 घंटे अच्छी पढ़ाई के लिए एक Time Table बना लें और उसी के अनुसार अपनी तैयारी करें। टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे हर टॉपिक को कवर करने के लिए आपका टाइम मैनेजमेंट बेहतर तरीके से हो पाएगा। परीक्षा के अंतिम दिनों में रीविजन काफी Important होता है। अब तक आपने जो भी तैयारी की है, उसे रिवाईज करें और जो भी महत्वपूर्ण चीजें आप भूल सकते हैं, उसका एक शॉट नोट्स बनाएं। ये शॉट नोट्स आप अपने स्टडी टेबल के सामने भी चिपका सकते हैं। CUET Exam Date 2022 आ चुकी है इसलिए इस Date को ध्यान मेंरखकर अपनी Preparation करें।
3. Time Management –
CUET UG Exam 2022 एक कंम्प्यूटर बेस्ड (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी और सभीप्रश्न MCQs टाइप के होंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए आपको लगभग 1 मिनट का समय मिलेगा और साथ ही Negative Marking भी होगी। ऐसे में टाईम मैनेजमेंट का विशेष ध्यान रखें। रोज कम से कम एक Sample Papers को तय समय के अंदर Solve करने की कोशिश करें। Sample Paper सॉल्व करने का फायदा यह है कि इसमें आपको अपनी कमियों का पता चलेगा और आप बेहतर तरीके से टाइम मैनेजमेंट कर पाएंगे।
4. बेसिक फंडामेंटल्स करें क्लीयर –
किसी भी टॉपिक को बेहतर तरीके से तैयार करने करने के लिए उसके बेसिक फंडामेंटल्स क्लीयर होने जरूरी हैं। अगर आपको कोई टॉपिक समझ में नहीं आ रहा है तो आप उसके लिए अपने टीचर्स की मदद ले सकते हैं।अगर फिर भी समझ नहीं पा रहे हैं तो उसे छोड़ दें और अगले चैप्टर्स की तरफ बढ़ें। अंतिम कुछ दिनों में भूलकर भी ऐसे टॉपिक्स को हाथ न लगाएं जो आपको बिलकुल भी समझ में न आता हो या आपने उसे बिल्कुल भी नहीं पढ़ा है।
5. स्वास्थ्य का रखें विशेष ध्यान –
कई बच्चे परीक्षा के अंतिम दिनों में पढ़ाई में इतना डूब जाते हैं कि उसे अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान नहीं रहता है। परीक्षा की तैयारी जितनी जरूरी है उतना ही जरूरी है आपका अच्छा स्वस्थ। सही समय पर सुपाच्य व पौष्टिक भोजन करें। 6-8 घंटे की अच्छी नींद लें। पढ़ाई के दौरान हर 45-50 मिनट में एक छोटा ब्रेक जरूर लें। पढ़ाई के दौरान अगर थकान महसूस हो रही है तो बीच में 5 मिनट का एक नैप (हल्की नींद) ले सकते हैं। ये छोटी सी नैप आपको रिफ्रेश कर देगी।
● परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले इन चीजों को ले जाना न भूलें :
ब्लू/बैक Ballpoint पेन, पासपोर्ट साइज फोटो, Admit Card के साथ Self Deceleration Form, आधार कार्ड या कोई वैलिड आईडी कार्ड, वाटर बॉटल, मास्क, सैनिटाइजर, अगर PwBD कैंडिडेट हैं तो संबंधित सार्टिफिकेट.
● इन तरीकों को अपनाकर मिलेंगे अच्छे अंक :
कम्प्यूटर का Question Paper सामने आते ही सबसे पहले सरसरी निगाह से सारे प्रश्नों को देखें। इसमें कई ऐसे प्रश्न होंगे जो आपके लिए बेहद आसान होगें। इन आसान प्रश्नों को पहले Solve करें, लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि कई बार आसान प्रश्नों की शक्ल में कुछ और ही पूछा जाता है। इसलिए हमेशा प्रश्न को अच्छी तरह समझकर ही उत्तर दें। इसके बाद थोड़े मुश्किल प्रश्नों को सॉल्व करें। अंत में सबसे कठिन प्रश्नों को सॉल्व करने की कोशिश करें। Answer को Final Submit करने से पहले अगर समय बचा हो तो, अपने द्वारा दिए गए Answer को Re-check जरूर करें।
● निगेटिव मार्किंग का भी रखें ध्यान :
CUET Exam UG 2022 में Negative Marking का भी प्रावधान है। हर सही उत्तर के लिए 5 अंक मिलेंगे जबकि गलत उत्तर के लिए 1 अंक काट लिए जाएंगे। ऐसे में पहले ऐसे प्रश्नों का उत्तर दें जो आपको 100% सही लगता हो। ज्यादा कन्फ्यूजन वाले Questions Attempt न करें। कई बार बच्चे निगेटिव मार्क्स के चलते भी एकमिशन की दौर से बाहर हो जाते हैं।
● सीयूईटी परीक्षा 2022 से कैसे मिलेगा अच्छी यूनिवर्सिटीज में एडमिशन?
सीयूईटी एक Common University Entrance Test है जिसके मार्क्स के आधार पर आप अलग–अलग Central Universities में एडमिशन के लिए Apply कर सकते हैं। हर University में Admission के लिए अलग–अलग Criteria होंगें। आप जितना ज्यादा Marks लाएंगे, आपका उतनी अच्छी Top University में एडमिशन के Chances बढ़ जाएंगे।एडमिशन में 12वीं के Marks का कोई Role होगा या नहीं यह भी University अपने स्तर से डिसाइड करेगी।
● CUET Exam Date 2022 Released, Admit Card Download Link :
NTA ने UG के लिए CUET Exam Date 2022 रिलीज कर दी है। अभ्यर्थी 12 जुलाई से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर CUET Admit Card 2022 डाउनलोड कर सकते हैं। ये परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। CUET UG Exam 2022 15 जुलाई से 20 अगस्त तक चलेगी।
● CUET Exam Date 2022 & Other Important Information :
Admit Card Release Date For Phase-1: 12 July 2022
Admit Card Release Date For Phase-2: 31 July 2022
CUET 2022 UG Admit Card Link: Click Here
CUET Exam Date 2022 for Phase-1 : 15, 16, 19 & 20 July 2022
CUET Exam Date 2022 for Phase-2 : 4, 5, 6, 7, 8, & 10 August 2022
What is the pattern of the JNVST Exam 2022?