About “shabddotin”
कुछ वर्ष पहले तक लेखक नाम सुनते ही मन में एक कुर्ता पहने बगल में खादी का झोला लिए व्यक्ति की तस्वीर आती थी जिसके पास सम्मान तो पूरा था पर पैसे तनिक भी नही।पर आज के समय मे अगर आप लेखन कर रहे हैं तो उससे पैसे अवश्य कमा सकते हैं।
Shabd.in एक AI ड्रिवेन ऑनलाइन राइटिंग प्लेटफार्म है जो लेखको को समर्पित मंच है यहां आप अपनी बुक प्रकाशित करके प्रसिद्धि के साथ साथ पैसे भी कमा सकते हैं।
क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्धता:-
Shabd.in हिंदी और अंग्रेजी समेत 22 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध होने वाला भारत का पहला राइटिंग प्लेटफार्म है अर्थात अब आप अपनी रीजनल भाषा में अपनी पुस्तक को लिख सकते हैं।
रॉयल्टी तय करने का स्वाधिकार
Shabd.in पर रॉयल्टी सेट करने में तनिक भी हस्तक्षेप नही करता है यहां लेखक खुद से रॉयल्टी तय करते हैं और तय रॉयल्टी का पूर्ण अमाउंट प्रतिसेल आपके shabd wallet में प्राप्त हो जाती है ।
यूज़र फ्रेंडली इंटरफेस
Shabd.in का इंटरफेस बहुत ही ज्यादा यूज़र फ्रेंडली है। यहां आप अपनी प्रोफाइल में अपने सोशल मीडिया के सभी लिंक भी जोड़ पाते हैं जिससे आप की पहुच ज्यादा से ज्यादा लोगो तक हो पाती है। यहां पर लिखना काफी आसान है और लेखकों की रचनाओं तक पहुचना उससे भी ज्यादा आसान। यहां अगर आप पूरी पुस्तक पूर्ण पहले से ही कर चुके हैं तो सीधा पीडीएफ अपलोड कर सकते हैं जिससे आपका समय भी बचेगा।।
5 मिलियन यूज़र बेस
हर लेखक का एक सपना होता है कि उसकी रचनाएं ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचे और आपका यह सपना shabd.in पूरा करता है। यहां के यूज़र बेस 5 मिलियन + है जो कि आपके लेखन को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाने में मदद करता है ।
निःशुल्क लिस्टिंग की सुविधाएं
अगर आप पहले कहीं भी अपनी ईबुक पब्लिश कर चुके हैं और उसकी सेल को बढ़ाना चाहते हैं तो वह आप shabd.in पर लिस्ट कर सकते हैं ताकि आपकी बुक की सेल और ज्यादा हो सके।।
दैनिक लेखन विषय की उपलब्धता
अगर आप नए लेखक हैं तो आपको किस विषय पर लिखना है यह काफी कठिन लगता है पर shabd.in पर आपको रोज लेखन के लिए विषय मिलता है जिससे आपकी विषय खोजने की समस्या दूर हो जाती है।।
तो अगर आप नए लेखक हैं या आप अपनी रचनाओं को ज्यादा से ज्यादा पाठकों तक पहुचा कर अच्छी रॉयल्टी प्राप्त करना चाहते हैं तो Shabd.in पर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।