NEET 2022 Answer key : मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा 17 जुलाई 2022 को NEET परीक्षा आयोजित की गई थी. इसके लिए भारत के अलावा विदेशों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा के बाद से ही स्टूडेंट्स बेसब्री से Answer key का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि NTA की आधिकारिक आंसर की जारी होने में अभी थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन कई कोचिंग संस्थानों और Experts ने NEET 2022 Answer key जारी कर दी है.
Table of Contents
● NEET UG 2022 परीक्षा की मुख्य बातें :
- NTA ने 17 जुलाई को देश और विदेश के कुल 3570 परीक्षा केद्रों पर आयोजित की थी नीट यूजी 2022 परीक्षा.
- परीक्षा में लगभग 95% यानी कुल 1614777 अभ्यर्थी हुए थे शामिल.
- 720 अंको की हुई थी परीक्षा, क्वालीफाई करने के लिए General Category के परीक्षार्थी को न्यूनतम 50 प्रतिशत तथा Reserved Category के लिए न्यूनतम 40% स्कोर लाना होगा अनिवार्य.
● NEET 2022 Answer key Released by Experts :
परीक्षा समाप्त होने के बाद NTA के द्वारा आधिकारिक तौर पर Answer Key जारी की जाती है, जिसके माध्यम से स्टूडेंट्स अपना Expected Score चेक कर सकते हैं. लेकिन इसके संबंध में अभी तक कोई Official Notice नहीं आई है. उम्मीद की जा रही है कि इसे अगले दो सप्ताह के अंदर Official Website neet.nta.nic.in पर जारी कर दी जाएगी.
Official Answer Key जारी होने से पहले देश भर के विभिन्न एक्सपर्ट्स और Coaching Institutes ने अपनी तरफ से NEET 2022 Answer key Release की है. इससे परीक्षार्थी अपने Score का अंदाजा लगा सकते हैं.
आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके NEET UG 2022 Answer key चेक कर सकते हैं :
Allen NEET (UG) 2022 Answer Key :
Physics – Click here
Chemistry – Click here
Biology – Click here
Motion Classes NEET (UG) 2022 Answer Key :
Motion Answer for NEET (UG) 2022 Answer Key with Solutions – Click here
● NEET 2022 Expect Cut off :
एक्सपर्ट के मुताबिक इस बार का नीट एक्जाम के प्रश्न-पत्र का लेवल औसत से थोड़ा कठिन था. ऐसे में इसका असर Cut off पर भी देखने को मिल सकता है. परीक्षार्थी जितना अच्छा स्कोर करेंगे, उसके टॉप कॉलेजों में एडमिशन की संभावना उतनी ही बढ़ जाएगी.
15% All India Quota के लिए Expected Cut off Marks :
UR – 650
OBC – 640
SC – 535
ST – 495
85% State Quota के लिए Expected Cut off Marks :
Gen – 620
OBC – 600
SC – 450
ST – 400
Note : एक्सपर्ट्स ने केवल पिछले कुछ वर्षों के Trend को देखते हुए इस कट ऑफ का अनुमान लगाया. वास्तविक कट ऑफ इससे अलग भी हो सकता है. इसलिए परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि आप Official Cut Off जारी होने तक इंतजार करें.
● क्या है NEET UG 2022 ?
नीट यानी National Eligibility cum Entrance Test देश भर के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है. वर्तमान में इस परीक्षा का आयोजन NTA के द्वारा किया जाता है. ये परीक्षा कुल 720 अंकों की हुई थी, जिसे क्वालीफाई करने के लिए General Category के परीक्षार्थी को न्यूनतम 50 प्रतिशत तथा Reserved Category के न्यूनतम 40% Score लाना अनिवार्य होता है. इसके बाद एक Cut off जारी की जाएगी, जिसके आधार पर स्टूडेंट्स देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में Admission ले पाएंगे.
परीक्षा में Physics, Chemistry, Biology (Botany & Zoology) के कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनमें 180 प्रश्नों का उत्तर विद्यार्थियों को देना होता है. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलते हैं जबकि गलत उत्तर होने पर 1 अंक काट लिए जाते हैं. अनुत्तरित प्रश्नों के लिए कोई अंक दिया या काटा नहीं जाता है.
● NEET UG 2022 Exam Important Dates :
NEET UG 2022 Official Notification – 6 April 2022
Online Application Starts – 6 April 2022
Last date of Online Application – 20 May 2022
NEET 2022 Application Correction Window – 24 May 2022 to 27 May 2022
Re-open Application Correction Window – 14 June 2022 to 16 June 2022
Admit Card Release Date – 12 July 2022
NEET UG 2022 Exam Date – 17 July 2022
Official Answer Key – First Week of August
NEET 2022 Result – First week of September
Also Read – NEET UG Counselling 2021 Schedule