कोरोना काल में काफी सारे ऐसे बच्चे हैं जिन्होंने अपने मां-बाप को खो दिया है ऐसे में उनकी पढ़ाई भी रुकी हुई है उन्हें financial support की जरूरत है। इसमें Aditya Birla group ने कोरोना में माता पिता को ख चुके बच्चों के लिए खास scholarship program launch किया है जिसके तहत class 1 से undergraduate के courses के बच्चों को Aditya Birla group की तरफ से scholarship दी जाएगी। यह Scholarship वित्तीय सहायता देने के लिए दी जाएगी ताकि वह अपनी पढ़ाई पूरी कर सके।
जानिए क्या है scholarship का एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
बच्चे class 1 से undergraduate के होने चाहिए और साथ ही जिन्होंने कोरोना काल में अपने माता पिता को खो दिया हो।
Awards
School Students को INR 30,000 और college student को INR 60,000 मिलेगा
आवेदन की आखिरी तारीख- 31 January 2022
Application link- www.b4s.in/a/ABCC1
यदि आप किसी ऐसे स्टूडेंट को जानते हैं जिसे इस scholarship की जरूरत है तो उसे forward करें यह आर्टिकल
आगे की और details जानने के लिए इस email- [email protected] पर mail कर सकते हैं या फिर call करें- 01143092248 इस नंबर पर